Monday 2 April 2012

कैसा सुशासन ?


श्याम रजक पर उनकी ही पार्टी के नेता द्वारा आरोप लगाना की वो काम के बदले पैसा और लड़की की मांग करते है, इस बात का प्रमाण है की राज्य मंत्रिमंडल में कुछ अनैतिक तत्व है.(फिर कैसा सुशासन ?) अगर ऐसा है तो श्याम रजक को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिये... वैसे भी इनका किसी मूल्य और सिधान्त से मतलब तो होता नहीं १५ साल जंगल राज में राज करने के बाद अब सुशासन में लड़की और पैसा की मांग कर रहे है . क्या हो गया है राज्य में ? हर तरफ आराजकता फैला है. हर रोज़ हत्या अपहरण, बलात्कार,डकैती की ख़बरें आ रही है. लेकिन स्थानीय मीडिया में इन ख़बरों को प्रकाशित नहीं क्या जाता. बिहार एक अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है जिसमे सरकार का विरोध करना आफत मोल लेना है.

No comments: